बुधवार, 6 अप्रैल 2016

अक्सर लोगों को अपनी दौलत से मोहब्ब्त होती है पर
ये दौलत जहां पाई है ,इस देश से नहीं ,
ये और कुछ नहीं  बस  लोगों की नादानी है

सोमवार, 4 अप्रैल 2016

मालूम है मुझे  के मुझे मेरी कोशिशों  का सिला अब तक मिला नहीं है
पर इसका मतलब ये तो नहीं के मैं कोशिश करना ही छोड़ दूँ

जय इंडिया
सुना है  मध्यप्रदेश सरकार  ने  विधायकों की  एवं मंत्रियों  के वेतन में बड़ी वृद्धि की है लेकिन क्या  सरकार को मालूम  है  इन्होने अपने काम में कोई वृद्धि नहीं की है , सरकार से उम्मीद है जनता के हितों पर भी ध्यान दे
९० प्रतिशत  हिंदुस्तानी  जज्बाती होते हैं , जो जज्बातों में बह जाते हैं
और  ये १० प्रतिशत लोग इसका फायदा उठाते हैं


जय इंडिया
आज कल देश में  बहुत कुछ गलत हो रहा है , कहीं देश में   देश विरोधी नारे सुनने को मिले तो कहीं
मुश्लिम लोग भारत माता की जय बोलने का भी विरोध करते हैं।
माना कि हम आजाद देश के निवासी हैं , सबको अपनी अपनी राय देने का हक है , लेकिन ये बात भी
सोचने लायक है कि हमने जिस देश में जन्म लिया जहाँ हम पले बड़े हैं ,जो हमारी मातृभूमि है उसकी
जय बोलने में हिचकिचाहट कैसी।
लेकिन  देश की  पब्लिक  उस पब्लिक की परवाह नहीं करती  जो इस तरह की  गिरी हुई हरकतें करती है।
मानो या न मानो  माँ कभी अपने बेटों में फर्क नहीं करती ,पर अपसोस  कुछ बेटे ही निकम्मे हैं।


जय इंडिया